आज जब कोविड 19 (COVID -19) की दूसरी लहर ने एक बार फिर भारत में अपना कहर लोगों पर बरपाना शुरू कर दिया है तो डॉक्टर लोगों को इससे बचे रहने के लिए अपनी इम्यूनिटी को अच्छा बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई वैक्सीन भी बाजार में आ गई हैं। बावजूद इसके देखा गया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कई लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं और कितनों ने वेक्सीन लगवाने के बाद भी अपनी जान गवां दी है. आईएसकेडी मेडीफिट, आयुर्वेदाचार्य ब्रह्मस्वरुप सिंह
कोरोना एक बीमारी नहीं है यह कई बिमारियों का एक समूह है जिसे कोरोना का नाम दिया गया है यह बीमारी किसी खास उम्र के लोगों पर असर नहीं कर रही बल्कि इसके लिए उम्र का कोई भी पड़ाव नहीं है.
आज कोरोना काल में जहाँ हर तरफ इन्सान अपनी जिंदगी से झुंझ रहा है ऐसे में बहुत जरुरी है की आप अपने शरीर की अंदरूनी शक्ति को बनाये रखें जिससे शरीर पर किसी भी तरह के वायरस का जल्द से असर न हो सके. आज कोरोना का खौफ इतना ज्यादा हो चुका है की लोगों की जिंदगी एक घर में कैद होकर रह गयी है और हर तरफ से लोगों के मरने की ख़बरें मिल रही हैं.
जहरीली हवा में आज इंसान अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए वेबस है और शुद्ध चीजों की जगह खाने में सिर्फ केमिकल खा रहा है जिसके कारण शरीर में अलग अलग बीमारियां जन्म ले रही हैं. दिनभर की भाग दौड़ में आज हम सब अपने शरीर की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिसके चलते बॉडी को वो जरुरी पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं जो शरीर को एक्टिव रखने के लिए चाहिए बहुत जरुरी हैं और बाहरी वायरस से लड़ने की शक्तियां शरीर में कम होती जा रही हैं.
आयुर्वेद के अनुसार शरीर सप्त धातुओं से धारण होता है, ये सप्त धातु हैं रस-रक्त-माँस-मेद-अस्थि-मज्जा-शुक्र, इनको धातु इसलिये बोलते हैं क्योंकि ये शरीर का धारण करती हैं, पहले वाली धातु अपने से बाद वाली धातु को पोषण देती है और धातुओं को जितना भी पोषण मिलेगा शरीर उतना ही मजबूत होगा.
यह भी पढ़ें: जानिए कोरोना में गिलोय सबसे ज्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता है, गिलोय के फायदे, नुकसान व औषधीय गुण
शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए कसरत और शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ शारीरिक शक्ति को भी बनाकर रखना बहुत जरुरी हो गया है. यह कुछ आयुर्वेदिक औषिधियाँ हैं जो आप शरीर की इम्युनिटी को बनायें रखने में आपकी मदद करती हैं और आपके शरीर की अंदरूनी शक्तियों को बनाये रखती हैं साथ ही आपको किसी भी तरह के वायरस से लड़ने की शक्ति देती हैं जैसे अश्वगंधा , कौचा, गिलोय, काली तुलसी, रीठा मगज, सोंठ, छोटी पीपल, काली मिर्च, हरड़, बहेड़ा, सिरस बीज, असली अकरकरा, शुद्ध हल्दी, इन्द्रायण, बिच्छू बटी, पारिजात, सेंधा नमक, टोमॅटोसा, काली जीरी, कुटकी, मेथी दाना, बबूल की गौंद, दाल चीनी आदि जैसी जड़ी बूटियों का सेवन सही मात्रा में करने से शरीर में सप्त धातुओं की कमी पूरी होती है, शरीर को पोषण मिलता है जो शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए अति लाभदायक है.
आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर (ISKD Maha Immunity Booster) पूर्ण रूप से उल्लिखित शुद्ध आयुर्वेदिक घटकों/तत्वों को मिलकार बनाया गया एक किस्म का पाउडर है आयुर्वेदिक शाश्त्र इसका गवाह है जिसके अनुसार प्राचीन काल से ही इन आयुर्वेदिक घटकों का इस्तेमाल शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है. अगर आप अपने शारीरिक व्यक्तित्व में परिवर्तन करना चाहते हैं तब आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर (ISKD Maha Immunity Booster) आपके लिए बहुत खास है जो आज के जीवन में आपके लिए जीवन वरदान बन सकता है.
यह जरूर पढ़ें: तुलसी कितने प्रकार की होती है, आयुर्वेद की द्रष्टि से तुलसी के फायदे, उपयोग और इसके औषधीय गुण
आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर (ISKD Maha Immunity Booster Powder) एक 100% आयुर्वेदिक और प्रकृतिक रूप से टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन को शरीर में बैलेंस बनाकर रखता है जो शरीर की अंदरूनी शक्तियों को बनाये रखने के साथ साथ शीघ्रपतन जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करता है जिससे आज लाखो पुरुषों परेशान हैं और ज्यादातर लोग इससे घबराकर समझते है की इसका इलाज मुमकिन नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है.
शरीर का दुबलापन होने के मुख्या कारण
1. कुपोषण
2. बचपन की खिलाई-पिलाई
3. धूम्रपान या शराब पीना
4. बीमारियां
5. डिप्रेशन
6. अच्छे खान पीन की कमी
यह भी पढ़ें: सिर और दाढ़ी के बाल सफ़ेद क्यों होते हैं, बालों को काला करने का सबसे आसान आयुर्वेदिक इलाज
अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी शारीरिक शक्ति बढ़ाना चाहते हैं और बिमारियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप आयुर्वेदिक आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर (ISKD Maha Immunity Booster Powder) का इस्तेमाल एक बार जरूर करें, यह आयुर्वेदिक पाउडर ना सिर्फ आपकी शारीरिक शक्ति को बढ़ायेगा बल्कि शरीर को हृष्ट पुष्ट (मजबूत) रखेगा, योन शक्ति बनाये रखेगा, खांसी, जुकाम, बुखार, गले की खरास, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर, शरीर की बढ़ती चर्बी, मर्दाना कमजोरी दूर करेगा, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत सहायता करेगा, नपुसंकता को ख़त्म करे, शीघ्रपतन को होने ही ना देगा, शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में मददगार, शुगर, पेट में गैस, घुटन के दर्द, बालों के लिए, आँखों के लिए एवं और भी बहुत सी बीमारयों से दूर रखने में आपकी सहायता करेगा, आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर पूरी तरह से आयुर्वेदिक और सुरक्षित भी है.
आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर से मिलने वाले लाभ: Benefits of ISKD Maha Stamina Booster Powder
- शरीर में रक्तचाप को बनाये रखता है और भूख को बढ़ता है.
- शरीर के सातों धातुओं को उचित पोषण देता है जिससे शरीर मजबूत और गठीला बनता है.
- रक्तादी सप्तधातुओं को बढाकर शरीर को बलवान एवम पुष्ट करता है.
- शरीर योन शक्ति बनाये रखता है.
- खांसी, जुकाम, बुखार, गले की खरास, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर, शरीर की बढ़ती चर्बी को ख़त्म करने के लिए बहुत सहायक है
- नपुसंकता को खत्म करके शीघ्रपतन जैसी समस्या को दूर करता है.
- शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में सहायता करता है.
- शुगर, पेट में गैस, घुटन के दर्द, बालों के लिए, आँखों के लिए बहुत सहायक है
- मर्दाना कमजोरी दूर करता है.
- इस पाउडर को लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके इस्तेमाल से आपका यौन प्रदर्शन बेहतर होता है.
- आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर के इस्तेमाल से आप बेहतर और लम्बे समय तक यौन प्रदर्शन करके आपने पार्टनर को सही मायने में संतुष्ट कर पाते है.
- इस आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर के इस्तेमाल से आपका स्टैमिना बेहतर होता है जो की लम्बे समय तक हार्ड और स्ट्रांग यौन प्रदर्शन के लिए आवश्यक है.
- इस आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर के इस्तेमाल से आप का वीर्य जल्दी नहीं बाहर आता ताकि आप ज्यादा समय तक यौन सम्बन्ध बना सके.
- इस आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर में इस्तेमाल किये जाने वाले सभी तत्व 100% आयुर्वेदिक और प्राकर्तिक है जिस वजह से साइड इफेक्ट्स का खतरा नहीं रहता.
- आपकी त्वचा कांतिमय बनती है, यह प्राकृतिक एवं सुरक्षित आयुर्वेदिक हर्बल पाउडर है.
- आंतो में टमवोर्म या अन्य प्रकार के कीड़े से रक्षा करता है.
- आपके हार्मोन्स के असंतुलन को विनियमित करने के लिए आपकी मदद करता है.
- शरीर में कैल्शियम की कमी नही होती जिससे हड्डियॉ मजबूत होती हैं.
- पाचन सही रखता है जिससे खाया पिया शरीर को पूरी तरह से लगता है.
- यह बॉडी को Nutrient प्रदान करता है साथ ही हमारे शरीर की मसल्स की ग्रोथ भी करता है.
आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर (ISKD Maha Immunity Booster) का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान यह आपके स्टैमिना को बेहतर बना कर थकावट महसूस होने से दूर रखता है ताकि आप लम्बे समय तक अपने पार्टनर के साथ यौन प्रदर्शन कर सकें.
जीवन के उतार-चढ़ाव, व्यस्तता और जीवनशैली में आये बदलाव की वजह से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति ऐसा होगा जिसकी पर्सनल लाइफ बहुत स्मूथ चल रही हो, दिनभर ऑफिस का काम और फिर घर की जिम्मेदारियों का बोझ व्यक्ति को शरीर से ज्यादा मानसिक तौर पर थका देता है, जिसके चलते दांपत्य जीवन में व्यक्ति को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
पेट की गैस, मधुमेह, स्वप्नदोष, जोड़ों के दर्द, यौन दुर्बलता, शारीरिक दुर्बलता दूर करने के लिए आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर का प्रयोग उत्तम माना जा सकता है। इसके अलावा वृद्धावस्था में आने वाली शारीरिक कमियों और अन्य व्याधियों से मुक्ति पाने के लिए आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर (ISKD Maha Immunity Booster Powder) बहुत सहायक साबित होता है.
अगर आपको लगता है कि बीमारी के बाद ही आप आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं तो आप सही सोचते हैं। अगर कोई स्वस्थ मनुष्य आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर का सेवन करता है तो उसका शरीर हष्ट-पुष्ट बनता है और वह थकान या अन्य शारीरिक निर्बलता से दूर रहता है.
वे लोग जिन्हें शीघ्र पतन की समस्या का सामना करना पड़ता है उनके लिए आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर एक वरदान साबित हो रहा है. एक चम्मच आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर पाउडर को दूध में मिलाकर गर्म कर लें और सुबह साम लेने से आपको अचंभित करने वाला लाभ मिलेगा.
आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को तंदरुस्त बनाये रखने के लिए और उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए उपयोगी है. अपनी शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर का उपयोग पुरुष और महिलाये दोनों ही कर सकते है.
प्राचीन युग की अगर बात की जाये तो शिलाजीत से बने प्रोडक्ट वह आयुर्वेदिक इलाज है जिसे पुराने समय में लोग सम्भोग के पहले लिया करते थे, उनका यह मानना था की शिलाजीत से बने किसी भी पाउडर का सेवन करने से शरीर को ज्यादा ऊर्जा मिलती है.
आयुर्वेदिक आईएसकेडी महा इम्युनिटी बूस्टर के मुख्य फायदे
- स्तंभन दोष (इरेक्टाइल डिस्फंक्शन) प्रॉब्लम को दूर करता है.
- शरीर को हानिकारक एंटी ऑक्सीडेंट तत्वों से बचाता है.
- पुरुषो में वीर्य की मात्रा बढ़ाने में उपयोगी है.
- महिलाओं के मासिक धर्म चक्र को नियमित करता है.
- उम्रदराज लोगो में शक्ति लाने का कार्य करता है.
- कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है.
- शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है.
- तरह तरह के बाहरी वायरसों से लड़ने की शक्ति बढ़ता है.
- घुटन एवं जोड़ों के दर्द को दूर रखता है.
- पेट में बनती गैस, जलन, कब्ज और बबासीर जैसी बिमारियों से दूर रखता है.
- आपके हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है.
- शुगर लेबल को बैलेंस बनाये रखता है.
Discussion about this post