आज के वर्तमान समय में दिनभर की दौड़ भाग में बहुत से लोग स्वप्नदोष और नपुंसकता की समस्या से ग्रसित हो जाते हैं कारण हैं सही तरह से शरीर में विटामिन्स, प्रोटीन और मिनरल्स का न पहुँच पाना। लोगों के मन में इस बात की चिंता बनी रहती हैं की वो कौन सी दवा का सेवन करें। जिससे शारीरिक और सेक्सुअल जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके।
आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी होम्योपैथी दवा के बारे में बताएँगे जो दवा स्वप्नदोष और नपुंसकता में अभीतक सबसे ज्यादा कारगार साबित हुयी हैं। इससे आपके शरीर की सेक्स से सम्बंधित सारी परेशानी दूर हो जाती हैं।
1 )जैल्सीमियम – Q ( Gelsimiun – Q ) :
अगर किसी व्यक्ति को रात में जोश आकर या सपने में वीर्य निकल जाता हैं तथा उन्हें स्वप्नदोष और नपुंसकता की समस्या बनी रहती हैं तो वो 5 – 10 बूंदे थोड़े जल में मिलाकर दिन में 2 – 3 बार लें। इससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।
2) एग्नस कास्टस – Q ( Agnus castus – Q ) :
अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा हस्तमैथुन करने के कारण इरेक्शन संबंधित परेशानी हो रही हैं या उन्हें स्वप्नदोष और नपुंसकता की समस्या हैं तो उनके लिए यह दवा बहुत ही कारगर हैं। आप 5-10 बूंद जल में मिलाकर दिन में 2-3 बार इस दवा का सेवन करें। आपको लाभ दिखाई देने लगेगा ।
3) स्टेफिसेग्रिया – Q ( Staphysagria – Q ) :
अगर किसी व्यक्ति को संबंध के दौरान उत्तेजना नहीं होती हैं तथा स्वप्नदोष और नपुंसकता की समस्या बनी रहती हैं। साथ ही साथ जिन्हे शीघ्रपतन की समस्या होती हैं। उनके लिए यह दवा उत्तम हैं। 5 – 8 बूंदे पानी मे मिलाकर दिन में 2 – 3 बार लें।
4) एसिड फास – Q ( Acid phos – Q ) :
अगर किसी व्यक्ति को स्वप्नदोष , शीघ्रपतन, नपुंसकता की समस्या हैं तो उनके उनके लिए यह दवा सबसे लाभकारी हैं। 4 – 6 बूंदे पानी मे मिलाकर दिन मे 2-3 बार लेने से यह सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और इंसान का शरीर भी स्वस्थ रहता हैं। इन सभी दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Discussion about this post