केलैन्डयुला (Calendula) क्या है?
केलैन्डयुला का फूल है जो गेंदे की प्रजाति का होता है। इसका वानस्पातिक नाम Calendula officinalis है और यह डेजी परिवार से ताल्लुक रखता है। एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर इस फूल को कई दवा बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें एंटीफंगल, एंटी-इन्फलामेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो जख्मों को भरने और एक्जिमा से राहत पाने में मदद करता है। इसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज भी होती हैं जिस वजह से इसका इस्तेमाल जख्मों को साफ करने के लिए भी किया जाता है।
इसमें एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट, एनालजेसिक, एंटीप्लेक और एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज भी होती है जो स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है। ये हमारी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी लाभकारी है। इसके फूलों को इंफ्यूज करके करियर ऑयल तैयार किया जाता है। इस तेल का प्रयोग कई ओइंटमेंट और क्रीम में किया जाता है।
केलैन्डयुला ऑफिसिनैलिस के प्रमुख लाभ:
- शरीर के किसी भी हिस्से में चोटों के उपचार में अत्यधिक प्रभावी
- किसी भी चोट के साथ जुड़े दर्द से राहत देता है
- दानेदार बनाने की प्रक्रिया में मदद करता है और केलोइड्स के मामलों में तेजी से चिकित्सा को बढ़ावा देता है और किसी भी संबंधित बीमारी का इलाज करता है
- मुंह के छालों का इलाज करता है और उनके गठन को रोकता है
- आमवाती दर्द के उपचार में अत्यधिक प्रभावी है
Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा और उसके प्रयोग:
Calendula Officinalis एक बहुत ही प्रभावकारी होम्योपैथिक दवा है जिसके सेवन से एक साथ कई रोगों का इलाज हो जाता है, Calendula Officinalis दवा के अंदर बहुत सारे दुर्लभ एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जिसके प्रभाव से घाव और चोट जैसी चीजें बहुत जल्दी ठीक हो जाती है।
आम भाषा में Calendula Officinalis को गेंदा का फूल भी कहते है, क्योंकि यह दवा गेंदा के फूल से ही प्राप्त होती है।
Calendula Officinalis के सेवन से गठिया का दर्द, मुँह के छाले, पेट दर्द, मन के रोग जैसे बहुत सारे रोग ठीक हो जाते है, और रोगी फिर से एक सामान्य जीवन जी सकता है।
Calendula Officinalis के कुछ प्रमुख फायदे :
- Calendula Officinalis शरीर में लगी हुई सभी तरह की चोट, घाव, मोच, अंदरूनी चोट, मांसपेशियो का मुड़ जाना जैसे सभी परेशानियों में काम आती है और इन सभी को बहुत ही जल्दी ठीक कर देती है, अगर किसी रोगी को ज्यादा बड़ी चोट लगी हो या फिर उसके शरीर में घाव ज्यादा बड़ा हो तो उसे Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए, इससे उस रोगी का वह घाव जल्दी ठीक हो जाएगा।
- Calendula Officinalis एक दर्दनिवारक दवा भी है इसके सेवन से सभी तरह का दर्द बन्द हो जाता है।
- Calendula Officinalis सभी तरह के दानों के रोगों को ठीक करने में कारगर है, अगर आपकी त्वचा पर दाने हो जाते है और उनमें खुजली भी शुरू हो जाती है तो आप Calendula Officinalis का सेवन कर सकते है।
- Calendula Officinalis सभी तरह के मुँह के रोगों को ठीक कर देता है, अगर किसी रोगी के मुँह में बार-बार घाव या छाले हो जाते है तो उसे Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए।
- अगर किसी रोगी की आमवाती की शिकायत है और वह इस रोग से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो उसे Calendula Officinalis का सेवन करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से आमवाती रोग जल्दी ही सही हो जाता है।
Calendula Officinalis का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ?
- Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का सेवन करने का एक ही मुख्य तरीका है, आप Calendula Officinalis की 5 बूंदे आधा कप पानी में मिलाकर दिन में 4 से 5 बार पीना चाहिए।
- लेकिन बीमारी के अनुसार Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा को लेने के अलग-अलग तरीके है, इसीलिए हमेशा चिकित्सक की देखरेख में ही Calendula Officinalis का प्रयोग करना चाहिए।
- Calendula Officinalis का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही करना चाहिए, इससे दवा अतिशीघ्र असर करती है।
Calendula Officinalis को उपयोग करते वक्त कौन–कौन सी सावधानी रखनी चाहिए ?
- Calendula Officinalis का उपयोग करने से पहले उसका लेबल जरूर देखना चाहिए, क्योंकि उसके लेबल पर उस दवा की एक्सपायर डेट लिखी होती है, अगर Calendula Officinalis एक्सपायर हो गयी है तो उसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- Calendula Officinalis का कभी भी ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए, आपके चिकित्सक ने जितनी मात्रा आपको लेने के लिए बोली है, हमेशा उतनी ही मात्रा ले।
- Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा को हमेशा अपने घर के ऊँचे स्थानों पर रखना चाहिए, जिससे छोटे-छोटे बच्चे दवा से दूर रह सके क्योंकि अगर गलती से भी बच्चों ने Calendula Officinalis का सेवन हद से ज्यादा कर लिया तो बच्चों की तबियत खराब हो सकती है।
- Calendula Officinalis नामक होम्योपैथिक दवा को हमेशा धूप और तेज गर्मी से बचाकर रखना चाहिए, इसीलिए हमेशा Calendula Officinalis को ठंडी और सुखी जगह पर ही रखना चाहिए, जहाँ पर नमी न पहुँचे।
Calendula Officinalis किन–किन लक्षणों में लाभदायक होता है ?
- Calendula Officinalis चोट लगने वाले सभी रोगों, परेशानियों में कारगर होती है, इसके अलावा Calendula Officinalis सूजन को भी खत्म करती है।
- Calendula Officinalis के अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो कि शरीर के फोड़े-फुंशी, त्वचा के सभी तरह के इंफेक्शन, त्वचा पर दाने निकल आना जैसे सभी लक्षणों को दूर कर देती है।
- अगर रोगी को खुली हवा से परेशानी होती है या फिर रोगी के पैर रात को ठंडे हो जाते है, या फिर रोगी के पैरों में रात में पसीना आता है और दिन के समय ठंड लगती है तो Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा इन सभी लक्षणों में बहुत ही कारगर सिद्ध होती है।
विभिन्न रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का प्रयोग :
Calendula Officinalis का प्रयोग बहुत सारे रोगों को ठीक करने में किया जाता है जिनमें से अनेक रोग सामान्य भी होते है और कुछ असाध्य भी होते है, जिनमें से कुछ रोग निम्नलिखित है –
- मन के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी को हमेशा डर लगता रहता है, या फिर वह हमेशा चिंता में बना रहता है या फिर वह बहुत ही ज्यादा भावनात्मक हो जाता है और रोने लगता है, इसके साथ ही रोगी बहुत ही ज्यादा गुस्से में रहता है और लड़ाई करने के लिए हमेशा मौका खोजता रहता है, इसके साथ ही रोगी के अंदर घमंड आ जाता है या फिर रोगी की कोई आलोचना करता है तो वह उसके साथ मारपीट कर देता है, अगर यह सभी लक्षण रोगी में दिखाई देते है तो रोगी बहुत ही गंभीर मानसिक रोग से पीड़ित है, इसीलिए उसे Calendula Officinalis की खुराक किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक की देखरेख में खिलानी चाहिए।
Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के मानसिक विकार ठीक हो जाते है और रोगी समाज में फिर से एक सामान्य जीवन जी सकता है।
- सिर के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी के सिर में हमेशा दर्द बना रहता है या उसे चक्कर आते रहते है या फिर उसके सिर में फोड़े-फुंशी व सूजन रहती है या फिर सिर की वजह से गर्दन की नसों में सूजन व दर्द रहता है, या फिर रोगी के आधे सिर में दर्द रहता है तो रोगी को देरी न करते हुए Calendula Officinalis की खुराकें समय से देनी चाहिए।
Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के सिरदर्द ठीक हो जाते है और रोगी एक सामान्य जीवन जी सकता है।
- आँखों के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर रोगी की आँखों में दर्द रहता है, जलन होती है, खुजली होती है और रोगी की आँख लाल रंग की बनी रहती है, या फिर आँखों से पानी आता है और उसमें बदबू भी आती है, या फिर आँखों का ऑपरेशन हुआ है और ऑपरेशन की वजह से आँखों में दर्द बना रहता है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए। Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के नेत्र रोग ठीक हो जाते है।
- कान के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी के कान में दर्द रहता है, या फिर कान से पानी आता है, या कान में पस बन रहा है या फिर रोगी को कान से सुनाई कम देता है, या फिर रोगी के कान में सूजन रहती है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए। Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के कान के रोग ठीक हो जाते है।
- नाक के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर रोगी की नाक में सूजन है, या उसकी नाक में फुंशी हो गयी है जिसकी वजह से नाक में दर्द रहता है, या फिर रोगी को किसी एलर्जी की वजह से लगातार छींके शुरू हो गयी है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के नाक के रोग ठीक हो जाते है।
- चेहरे और मुँह के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी का चेहरा सूजा हुआ लगता रहता है और चेहरा लाल रंग का हो जाता है जिसमें हल्की सी हरे रंग की नसें भी दिखाई पड़ती है या फिर रोगी के होंठ फट रहे हो और साथ में ही होंठो के किनारे भी फट रहे हो, जिनसे हल्का सा रक्त भी निकलता हो और वह दर्द भी होते हो या फिर रोगी के मुँह में छाले हो गए हो जो कि बहुत ज्यादा दर्द होते हो, या फिर रोगी के मसूड़े सूजे हो और उनमें दर्द के साथ खून भी आता हो, या फिर रोगी का कुछ दिन पहले दाँतो का ऑपरेशन हुआ हो जिसकी वजह से रोगी के मसूड़े और मुँह सूज गया हो और बहुत ज्यादा पीड़ा भी होती हो तब इस हालत में उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के चेहरे और मुँह के रोग हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाते है और रोगी फिर से एक सामान्य जीवन जी सकता है।
- गले के रोग के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी के गले में दर्द रहता है और दर्द के साथ गला सूजा हुआ भी रहता है, इसके साथ ही रोगी को खाना निगलने व पानी पीने में भी बहुत दर्द होता है या फिर रोगी को बोलते समय बहुत जोर लगाना पड़ता है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराकें देनी चाहिए। Calendula Officinalis दवा के सेवन से सभी तरह के गले के रोग जड़ से ठीक हो जाते है।
- पेट के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी के पेट में दर्द होता हैं, या फिर रोगी के पेट में मरोड़े उठती है, या फिर रोगी को भूख लगना बन्द हो गयी है, या फिर रोगी को कब्ज की समस्या हो गयी है, या फिर रोगी को लगातार खट्टी डकार के साथ-साथ उल्टियाँ भी आ रही है, या फिर रोगी को पेट दर्द के साथ दस्त लग गए हो या फिर रोगी का पेट फूल रहा हो तो इन सभी परिस्थितियों में उस रोगी को Calendula Officinalis का सेवन करवाना चाहिए। Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के पेट के रोग ठीक हो जाते है।
- मूत्र के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर रोगी को किसी भी तरह का मूत्र विकार है या फिर रोगी को पेशाब करते वक्त जलन या दर्द का सामना करना पड़ता है, या फिर रोगी को बहुत ज्यादा और बार-बार पेशाब आती है, या फिर रोगी को रुक-रुक कर पेशाब आती है तो उस रोगी को Calendula Officinalis का सेवन करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के मूत्र विकार ठीक हो जाते है।
- हाथ व पैर के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी के हाथ व पैरो में सूजन रहती है और उनमें दर्द भी रहता है, या फिर हाथ व पैरो में हमेशा ठंड लगती रहती है, इसके साथ ही रोगी को हाथ या पैर मुड़ाने में बहुत जोर की पीड़ा होती है या फिर रोगी के जोड़ो में दर्द रहता है तो उसे Calendula Officinalis का उपयोग करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के हाथ व पैरो के रोग ठीक हो जाते है।
- त्वचा रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी रोगी की त्वचा पीली पड़ गयी हो और उसमें से पपड़ी निकल रही हो, या फिर रोगी की त्वचा रूखी और सफेद पड़ गयी हो, या फिर रोगी की त्वचा में दाने निकल आये हो जिनमें खुजली होती हो तब उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए क्योंकि Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं।
- पुरुष रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी पुरूष रोगी को कोई भी गुप्त रोग है या फिर उस रोगी को मैथुन करने के तुरंत बाद भी उसके निजी अंगों की उत्तेजना खत्म नही होती है तो उस रोगी को Calendula Officinalis का सेवन करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के पुरुष रोग ठीक हो जाते है।
- स्त्री रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग:
अगर किसी स्त्री को कोई भी गुप्त रोग है या फिर सहवास के तुरंत बाद उसके निजी अंगों में सूजन हो जाती है और उस सूजन की वजह से उसके निजी अंगों में दर्द भी होने लगता है, या फिर उस स्त्री की योनि से सफेद पानी आता रहता है और उसके साथ खुजली भी होती रहती है तो उस स्त्री रोगी को Calendula Officinalis दवा का सेवन समय से और चिकित्सक के अनुसार करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के स्त्री रोग जड़ से ठीक हो जाते है।
कैलेंडुला Officinalis के साइड इफेक्ट
- ऐसे कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। लेकिन दिए गए नियमों का पालन करते हुए हर दवा लेनी चाहिए।
- यदि आप किसी अन्य चिकित्सा पद्धति जैसे एलोपैथी दवाओं, आयुर्वेदिक आदि पर हैं तो भी दवा लेना सुरक्षित है।
- होम्योपैथिक दवाएं कभी भी अन्य दवाओं की कार्रवाई में हस्तक्षेप नहीं करती हैं।
कैलेंडुला officinalis लेते समय सावधानियां
- दवा लेने पर भोजन से पहले या बाद में हमेशा 15 मिनट का अंतर रखें।
- यदि गर्भवती या स्तनपान कर रही है, तो उपयोग करने से पहले एक होम्योपैथिक चिकित्सक से पूछें।
- दवा खाने के दौरान तंबाकू या शराब पीने से बचें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
क्या सूजन और घाव के लिए कैलेंडुला ऑफिसिनालिस / Calendula Officinalis का प्रयोग किया जा सकता है?जी हाँ, सूजन और घाव कैलेंडुला ऑफिसिनालिस / Calendula Officinalis के सबसे सामान्य प्रयोग बताये गए हैं। कृपया, पहले चिकित्सक से परामर्श लिए बिना सूजन और घाव के लिए कैलेंडुला ऑफिसिनालिस / Calendula Officinalis का प्रयोग ना करें। कैलेंडुला ऑफिसिनालिस / Calendula Officinalis के सामान्य प्रयोगों के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें।
-
क्या इस उत्पाद का उपयोग करते समय भारी मशीनरी को चलाने या संचालित करना सुरक्षित है?यदि कैलेंडुला ऑफिसिनालिस / Calendula Officinalis दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। यदि दवा खाने पर आपको नींद आती है, चक्कर आता है या आपका रक्तचाप बेहद कम हो जाता है तो आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। दवा विक्रेता दवाओं के साथ शराब ना पीने की सलाह देते हैं क्योंकि शराब नींद के दुष्प्रभाव को तेज कर देता है। कैलेंडुला ऑफिसिनालिस / Calendula Officinalis का प्रयोग करते समय कृपया इन प्रभावों का ध्यान रखें। अपने शरीर और स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार सुझाव पाने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
-
क्या यह दवा या उत्पाद व्यसनी या आदत बनाने वाला है?ज्यादातर दवाओं में व्यसन का दुरूपयोग की संभावना नहीं होती है। आमतौर पर, सरकार उन दवाओं को नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत कर देती है जो व्यसनी हो सकती हैं। भारत में अनुसूची H या X और अमेरिका में अनुसूची II-V इसके उदाहरण के लिए रूप में शामिल हैं। आपकी दवा दवाओं की ऐसी किसी विशेष श्रेणी से संबंधित नहीं है इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कृपया उत्पाद पैकेज देखें। अंत में, चिकित्सक की सलाह के बिना खुद दवाएं ना लें और दवाओं के लिए अपने शरीर की निर्भरता ना बढ़ाएं।
-
क्या मैं तुरंत इस उत्पाद का उपयोग करना बंद कर सकता हूं या क्या मुझे धीरे-धीरे उपयोग को कम करना है?प्रतिघात प्रभावों की वजह से कुछ दवाओं को धीरे-धीरे कम करने की जरुरत होती है या उन्हें तुरंत बंद नहीं किया जा सकता है। अपने शरीर, स्वास्थ्य और आपके द्वारा प्रयोग की जाने वाली अन्य दवाओं के अनुसार सुझाव पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
Calendula Officinalis से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब –
1.Calendula Officinalis को किस समय खाना बेहतर होगा ?
Calendula Officinalis का सेवन हमेशा खाना खाने के 15 मिनट बाद ही करना चाहिए क्योंकि अगर आप खाली पेट Calendula Officinalis का सेवन करते है तो यह दवा शरीर में सही तरह से अवशोषित नहीं होगी।
2.क्या Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का कोई साइड इफेक्ट भी हो सकता है ?
वैसे तो आज तक किसी भी होम्योपैथिक दवा का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है, इसीलिए हम यह कह सकते है कि Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नही है, लेकिन Calendula Officinalis का सेवन कभी भी अंग्रेजी और ऐलोपैथिक दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए, अगर आपकी Calendula Officinalis दवा के साथ कोई दूसरी एलोपैथिक दवा भी चल रही है तो आप इन दोनों दवाओं के बीच आधे घण्टे का अंतराल जरूर रखें।
3. क्या गर्भवती स्त्री Calendula Officinalis का प्रयोग कर सकती है ?
इस सवाल के जवाव के लिए आपको किसी होम्योपैथिक चिकित्सक से एक बार जरूर सलाह लेनी चाहिए।
4. क्या हम Calendula Officinalis का ओवरडोज ले सकते है जिससे हमारा रोग जल्दी ठीक हो जाये ?
बिल्कुल भी नहीं, आप Calendula Officinalis का ओवरडोज नहीं ले सकते है, अगर आपने गलती से भी Calendula Officinalis का ओवरडोज ले लिया है तो आपकी बीमारी ठीक होने की वजह और भी ज्यादा गंभीर हो जाएगी।
इसीलिए किसी भी कीमत पर Calendula Officinalis का ओवरडोज लेने से बचें।
5. क्या हम दूध के साथ Calendula Officinalis का सेवन कर सकते है ?
जी नहीं, Calendula Officinalis का सेवन दूध के साथ नहीं किया जा सकता है क्योंकि Calendula Officinalis दूध के संपर्क में आते ही दूध को फाड़ देती है, जो कि सेहत को नुकसान भी पहुँचा सकता है।
Discussion about this post