खमीरा यूनानी चिकित्सा पद्धति का वरदान है. प्राचीन काल के चिकित्सा पद्धतियों में आयुर्वेद के साथ-साथ यूनानी चिकित्सा पद्धति का नाम भी सम्मान के साथ लिया जाता है. इस यूनानी चिकित्सा पद्धति के द्वारा कई महत्वपूर्ण समस्याएं जैसे कि शारीरिक कमजोरी, ह्वदय की धड़कनों को नियमित करने, दिल और दिमाग की कमजोरी का उपचार किया जाता है. जाहिर है कई समस्याओं के लिए ये पद्धति भी कई कारगर उपचार उपलब्ध कराती है. इसके कई तरीके तो कुछ रोगों को जड़ से उखाड़ फेंकते हैं. इसके कई उत्पाद लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं. खमीरा भी उन्हीं में से एक है.
(Habbe Marwareed Ke Fayde in Hindi) जाहिर है, यह विधि कई समस्याओं के लिए कई कारगर उपाय भी प्रदान करती है। इसकी कई विधियां कुछ बीमारियों को जड़ से उखाड़ देती हैं। इसके कई उत्पाद लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। खमीरा भी उनमें से एक हैं.
हमदर्द खमीरा हमीदिक किस लिए इस्तेमाल की जाती है
- घबराहट या बेचैनी
- सरदर्द
- ब्रेन टॉनिक
- इम्युनिटी बूस्टर
- अनिद्रा ( insomnia )
- मस्तिष्क का घुमेरी ( dizziness )
- घुमेरी ( dizziness ) आना
- कायाकल्प प्रभाव है
- महत्वपूर्ण अंगों के स्वस्थ और उचित कामकाज में उपयोगी
- शरीर को शक्ति और ऊर्जा देता है
- प्रतिरक्षा में सुधार
हमदर्द खमीरा हमीदिक की मटेरियल
मुख्य सामग्री:
- संतरा
- याकूत महलूल (एल्यूमिना का सिलिकेट)
- Yashab sabz mahlool (Agate)
- केहरुबा शामी महलूल (पीनस सक्सीनिफेरा)
- अंबर अशब (अम्ब्रा ग्रासिया)
- ज़फ़रान
- अब्रेशम (रेशम कोकून)
- रोगन-ए-बलचर (नारदोस्तचिस जटामांसी)
- रोगन-ए-ऊद (एक्विलारिया मैलाकेंसिस)
- रोगन-ए-दारचिनी (दालचीनी ज़िलेनिकम)
- रोगन-ए-चंदन (संतालुम एल्बम)
- रोगन-ए-इलची
- रोगन-ए-लौंग (सिजीजियम एरोमैटिकम)
क्या हैं खमीरा के फायदे? – Khamira Marwareed Khas Ke Fayde in Hindi
इस चिकित्सा पद्धति में खमीरा के रूप में आपको एक ऐसी दवा मिलती है जिससे रक्तचाप, बुजुर्ग व्यक्तियों में कई बीमारियों के बाद होने वाली कमजोरी, ह्रदय की धड़कनों को नियमित करने एवं दिल-दिमाग की कमजोरी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस दवा को कई प्रकार की जड़ी-बूटियों के मिश्रण से निर्मित किया जाता है. इसे सभी आवश्यक जड़ी-बूटियों को मिलाकर चटनी की तरह बना दिया जाता है.
जहां तक इसके इस्तेमाल की बात है तो मरीजों को कहा जाता है कि इस दवा को नाश्ते के बाद 3-6 ग्राम की मात्रा में नाश्ते के रूप में लेना है. इसमें गौर करने की बात ये है कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है इसलिए इसे आप चाहें तो लम्बे समय तक भी ले सकते हैं. इसे खाना आपको मीठी चटनी खाने जैसा ही लगेगा क्योंकि इसका स्वाद भी बेहद मीठा होता है.
खमीरा हमीदी के फायदे:
Khamira Hameedi यूनानी कंपनी हमदर्द का बना हुआ एक हर्बल प्रोडक्ट है जो खास तौर से दिल और दिमाग की कमजोरी, शारीरिक कमजोरी, घबराहट, चक्कर आना, इत्यादि जैसी समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
खमीरा हमीदी के फ़ायदे, इस्तेमाल करने का सही तरीका, इसे किन-किन जड़ी-बूटियो से बनाया गया है और इसकी कीमत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार से।
वैसे लोग जिनको दिल व दिमाग की कमजोरी रहती है। आम जिस्मानी कमजोरी की वजह से चक्कर आना, घबराहट, जैसी कोई भी समस्या है तो आप एक बार इस खमीरा हमीदी का सेवन खमीरा हमीदी कार्डियक और ब्रेन टॉनिक है जो दिल और दिमाग को ताकत देता है। लंबे समय से बीमार रोगी को होने वाली आम जिस्मानी कमजोरी को दूर करता है।
खमीरा हमीदी के सेवन से चिंता, थकान, नींद की कमी, घबराहट, चक्कर आना, हाथ पाव मे एयठन, इत्यादि रोग दूर होती है। खमीरा हमीदी इममुनिटी बूस्टर भी है जो इममुन सिस्टम को मजबूत करता है। बार बार होने वाली बीमारियो से बचाव करने मे मदद करता है। खमीरा हमीदी शरीर मे ताकत पैदा करता है। साथ ही ये खमीरा आनंदायक, ऊतेजनावर्धक, और शक्ति दायक है।
खमीरा हमीदी का सेवन कैसे करे ?
खमीरा हमीदी का इस्तेमाल रोजाना सुबह खाली पेट 3-5 ग्राम दूध या पानी के साथ ले ज़रूरत पड़ने पर सुबह शाम भी ले सकते है। अगर आप चाहे तो इस खमीरा हमीदी को किसी भी डॉक्टर हाकिम, वैध, के सलाह अनुसार भी प्रयोग कर सकते है। खमीरा हमीदी के 75 ग्राम की कीमत मात्र 150-/ रुपया है जिसे आप किसी भी हमदर्द या यूनानी दवाखाना से खरीद सकते है।
हमदर्द खमीरा हमीदिक की सतर्कता
- शिशुओं की पहुंच से दूर रखें।
- स्व-औषधि की सिफारिश नहीं की जाती है।
- ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर ( store ) करें।
- बोतल के ढक्कन को कसकर बंद करके रखें।
- औषधि को मूल पैकेज और पात्र ( container ) में रखें।
Discussion about this post