रोगन मालकांगनी यूनानी आयुर्वेद में बनाए जाने वाले तेल मालकांगनी को ज्योतिषमति भी कहा जाता है रोगन मालकांगनी के फायदे की अगर बात करें तो यह पुराने मिर्गी के रोगों मैं इस्तेमाल किया जाता है कुष्ट रोग इसके अलावा पेट दर्द, घाव, पीलिया और डायबिटीज में भी इस्तेमाल किया जाता है यह एक क्लासिकल दवाई है जिसे यूनानी आयुर्वेद की ज्यादातर कंपनियां बनाती हैं आज की पोस्ट में आप जानेंगे रोगन मालकांगनी के फायदे
रोगन मालकांगनी को यूनानी कंपनी हमदर्द, रेक्स, न्यु शमा, देहलवी, सदर और कई सारी कंपनी बनाती है जो ख़ास तौर सें मेमोरी पावर को बढ़ाता है वात रोगों में जोड़ों में जो दर्द होता है उसके लिए भी फायदेमंद साबित होता है नसों के दर्द को भी दूर करता है मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करता है
मालकांगनी यह एक प्रकार की बेल होती है पीले फूल इस बेल पर लगते हैं फूलों के नीचे बीज निकलते हैं उन बीजों से तेल निकाला जाता है फिर उस तेल में दूध में मिलाया जाता है थोड़ा शहद भी मिलाया जाता है कुछ जड़ी बूटीया मिलाकर तैयार किया जाता है इसे यूनानी और आयुर्वेद दोनों में इस्तेमाल किया जाता है.
तो आइये जानते है इस रोगन मालकांगनी के फायदे, इस्तेमाल करने का सही तरिक, और इसकी किमत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार सें
रोगन मालकांगनी के फायदे (Benefits of Rogan Malkangani):
रोगन मालकांगनी मेमोरी पावर के लिए फायदेमंद रोगन मालकांगनी बच्चों की या बड़े बुजुर्गों की मेमोरी कमजोर हो जाए तो रोगन मालकांगनी मेमोरी पावर को बढ़ाता है इससे भूलने जैसी परेशानी ठीक होती है पढ़ने वाले बच्चों में भूलने की परेशानी अगर है तो उनके लिए मुफीद दवाई साबित होता है सुबह गाय के दूध में दो से तीन बूंद डालकर इसका सेवन करने से मेमोरी पावर बूस्ट होती है.
ऑटिज्म मैं रोगन मालकांगनी के फायदे : ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है यह खासतौर से छोटे बच्चों में पाई जाती है इस बीमारी में बच्चे अलग तरह का व्यवहार करने लगते हैं जैसे एक बात का बार-बार दोहराते रहना और भी कई इसके लक्षण देखने को मिलते हैं भारत में 110 में से एक बच्चा ऑटिज्म का शिकार है लोगों से आंख ना मिला पाना सवाल पूछने पर जवाब ना दे पाना अकेले रहना पसंद करना बच्चों के साथ खेलना पसंद नहीं करना जैसे इसके लक्षण है इस तरह की बीमारियों में रोगन मालकांगनी बहुत अच्छा काम करता है
वात रोगों में मालकांगनी के फायदे : वात रोग जैसे जोड़ों के दर्द में या नसों के दर्द के लिए फायदेमंद दवाई साबित होता है रोगन मालकांगनी इसके अलावा यह मांसपेशियों को ताकत देता है वात रोगों के कारण होने वाले लकवा फालिज में भी इसे मालिश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है
अनिद्रा जैसे रोगों में रोगन मालकांगनी के फायदे : आजकल अनिद्रा नींद ना आने जैसी परेशानी से स्त्री व पुरुष सभी ग्रसित हैं नींद ना आने जैसी परेशानी की स्थिति को दूर करने के लिए यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है इस तेल की मालिश सर व माथे पर करने से अनिद्रा जैसी परेशानी दूर होती है
सिर दर्द में रोगन मालकांगनी के फायदे : मालकांगनी और बादाम का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना खाली पेट एक बतासे में दो बूंद तेल डालकर बतासा खा कर ऊपर से मिश्री मिला दूध पी लेना चाहिए 1 महीने तक इस तरह इस्तेमाल करने से पुराना सिर का दर्द इसके अलावा आधा शीशी का दर्द इसके इस्तेमाल से दूर हो जाता है बादाम का तेल आपको रोगन बादाम के नाम से यूनानी दवा दुकान से मिल जाएगा.
नशा व अफीम छुड़ाने में रोगन मालकांगनी के फायदेे : नशा छुड़ाने के लिए रोगन मालकांगनी को भी इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा मालकांगनी के पत्तों का रस भी इस्तेमाल कराया जाता है इसके सूखे पत्तों का काढ़ा बनाकर दो दो चम्मच सुबह-शाम आधा कप पानी में डालकर इस्तेमाल किया जाता है इससे अफीम नशे जैसी लत छूट जाती है
हस्तमैथुन के कारण लिंग शिथिल हो जाना या सिकुड़ जाना मैं रोगन मालकांगनी के फायदे : गलत संगत के कारण युवावस्था में हस्तमैथुन जैसी लत का शिकार पुरुषों में लिंग शिथिल उसका सिकुड़ जाना उसके ऊपर नीली नसें उभर जाती है ऐसी स्थिति के लिए रोगन मालकांगनी तेल और श्री गोपाल तेल बराबर मात्रा में मिलाकर लिंग पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है 5 से 7 बूंद हथेली पर लेकर उंगलियों से लिंग की ऊपरी त्वचा पर आगे का हिस्सा छोड़कर फैलाते हुए लगा दे फिर उंगली से हल्की-हल्की मालिश कर तेल को सुखाना होता है इस प्रयोग से लिंग के सभी विकार दूर हो जाते हैं.
- छोटे बच्चों में या बड़े बुजुर्गों में दिमागी कमजोरी के लिए रोगन मालकंगनी एक बेहतरीन दवाई है यह मेमोरी की कमजोरी को दूर करता है मेमोरी पावर को बढ़ाता है वात रोगों में जोड़ों में जो दर्द होता है.
- उसके लिए भी फायदेमंद साबित होता है नसों के दर्द को भी दूर करता है मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करता है मांसपेशियों को ताकत देता है पेशाब रोगों के लिए भी फायदेमंद है पेशाब का टपकना या पेशाब करने के बाद पेशाब का टपकना.
- लकवा फालिज में खाने वाली दवाई के साथ में मालिश करने पर फायदेमंद साबित होता है यह लीवर के लिए भी एक मुफीद दवाई है इसके अलावा लिंग पर बाहरी तौर पर मालिश के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है
- यह लिंग के पट्ठो को खोलता है नसों को सुदृढ़ बनाता है लूजनेस को खतम करता है हार्डनेस को लाता है लिंग पर मालिश के लिए बाजार में मिलने वाले ज्यादातर तिलो में इसे इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा रोगन मालकांगनी डायबिटीज, पेशाब का टपकना, लकवा, व लीवर के लिए भी फायदेमंद दवाई साबित होता है लकवा फालिज में खाने वाली दवाइयों के साथ मालिश के तौर पर इस्तेमाल कराया जाता है.
रोगन मालकांगनी का नुस्खा (Rogan Malkangani recipe):
- रोगन मालकांगनी को ज्योतिषमति भी कहा जाता है यह एक तरह की बेल होती है जिस पर पीले रंग के फूल लगते हैं फूलों के नीचे बीज निकलते हैं उन्हीं बीजों से तेल निकलता है फिर उस तेल में दूध मिलाया जाता है
- थोड़ा शहद भी मिलाया जाता है कुछ जड़ी बूटियों को मिलाकर तेल तैयार किया जाता है इसी तेल को यूनानी मैं रोगन मालकांगनी कहते हैं और आयुर्वेद में ज्योतिषमति का तेल कहते हैं
रोगन मालकांगनी का सेवन (Use of lacquered Malkangani):
- रोगन मालकांगनी 18 साल से ज्यादा उम्र के मरीज को एक से दो चम्मच दूध में डालकर सुबह शाम खाने के बाद लेना चाहिए
- 5 साल से ज्यादा बड़े बच्चों में एक से आधा चम्मच दूध में डालकर देना चाहिए इसे नाक में डालकर भी इस्तेमाल किया जाता है बड़ों में दो-दो बूंद सुबह शाम डालना चाहिए बच्चों में एक एक बूंद दिया जाता है
- अगर खाने में इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर नाक में नहीं डालना चाहिए अगर नाक में डाल रहे हैं तो फिर खाना नहीं चाहिए या फिर किसी डॉक्टर व हकीम की सलाह से लेना चाहिए
रोगन मालकांगनी के नुकसान (साइड इफेक्ट) : Disadvantages of Rogan Malkangani (Side Effects)
गर्म मिजाज के लोगों को मालकांगनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है इसके अलावा इस के ज्यादा इस्तेमाल से उल्टी-दस्त जैसी समस्या हो सकती है
रोगन मालकांगनी की कीमत
रोगन मालकांगनी यूनानी की एक क्लासिकल दवाई है जिसे यूनानी की ज्यादातर कंपनियां बनाती है इसे आयुर्वेद में भी इस्तेमाल किया जाता है आयुर्वेद की कई कंपनियों इसे बनाती हैं यूनानी की मशहूर कंपनी हमदर्द के 25 ml की कीमत ₹75 है आप इसे यूनानी आयुर्वेदिक दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं
Discussion about this post