हमदर्द रोगन बैजा मुर्ग एलोपेसिया एरीटा में सहायक है जहां बाल पैच में गिरते हैं या जहां बाल नहीं बढ़ते हैं। यह बालों को लंबा भी करता है और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है।
उपयोग की दिशा: हमदर्द रोगन बैज मुर्ग रोजाना खोपड़ी के पैच पर या चिकित्सक द्वारा निर्देशित के रूप में लागू होता है। चिकित्सकीय देखरेख में उपयोग करें।
Roghan Baiza Murgh : रोगन बैज़ा मुर्ग को यूनानी कंपनी हमदर्द, रेक्स, न्यु शमा, और देहलवी इत्यादि कंपनी बनाती है जो ख़ास तौर से बालों का असमय सफेद होना बालों का झड़ना बालों का टूटना जैसी परेशानी के लिए है
तो आइये जानते है इस रोगन बैज़ा मुर्ग के फायदे, इस्तेमाल करने का सही तरीका और इसकी किमत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार सें
मुख्य लाभ
- बालों का झड़ना
रोगन बैज़ा मुर्ग को बनाने की विधि:
मुर्गी के अंडों को उबालकर उस के पीले वाले भाग (जर्दी) को अलग किया जाता है और तिल के तेल में डुबोकर रख दिया जाता है बाद में उसे निचोड़कर जो तेल प्राप्त होता है वही रोगने बैजा मुर्ग कहलाता है
जिन नौजवानों में दाढ़ी मूंछ के बाल नहीं निकल रहे हैं या बहुत कम निकल रहे हैं उनके लिए रोगन बैजा मुर्ग बहुत ही मुफीद है या जिन महिलाओं या पुरुषों में बाल झड़ने की परेशानी है उनके लिए भी बेहतरीन काम करता है
इसके अलावा पुरुषों में एक खास बीमारी है सिर के बालों का उड जाना या गंजापन जिसे कहते हैं उसके लिए भी रोगन बैज़ा मुर्ग फायदेमंद है यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है
बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है वक्त से पहले सफेद हुए बालों को काला भी करता है रोगन बैज़ा मुर्ग को महिला एवं पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं
रोगन बैज़ा मुर्ग क सेवन:
रोगन बैज़ा मुर्ग तासीर में गर्म होता है इसलिए इसे अकेला नहीं लगाना चाहिए लगाने के लिए रोगने आंवला या रोगन ज़ररिह या फिर जैतून का तेल में मिलाकर लगाएं
Benefits of Roghan Baiza Murgh:
Roghan Baiza Murgh is very suitable for young people who are not coming out of Beard mustache hair or it is very good for them or also works well for women or men who have problem of hair fall Apart from this, there is a special disease in men, which is also called hair loss or baldness.
Rogan Baiza Murgh is also beneficial it strengthens the hair roots Prevents premature graying of hair also darkens premature gray hair both men and women can use
How to use Roghan Baiza Murgh
To apply,Roghan Amla or Rogan Zarih or mix it with olive oil.
Discussion about this post