कम उम्र में ही बालों का टूटना झड़ना एवं सफ़ेद होना एक आजम बात हो गयी है. दिन भर की भाग दौर भरी जिंदगी में हम अपने शरीर के लिए जरुरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा नहीं कर पाते हैं नतीजा शरीर कमजोर होने लगता है समय से पहले ही इन्सान बूढ़ा नजर आने लगता है. आयुर्वेद में गंजेपन की समस्या को ‘खल्वाट चिकित्सा‘ कहा जाता है। भारतीय वैद्यों जैसे, महर्षि चरक, सुश्रुत और वाग्भट्ट ने इसे दूर करने के कई प्राचीन आयुर्वेदिक उपाय आयुर्वेद में बताए हैं.
एक दौर था, जब गंजेपन का संबंध बढ़ती उम्र या बुढ़ापे से था। लेकिन आजकल, नई उम्र के लोग भी गंजेपन या मेल पैटर्न बाल्डनेस के शिकार होते जा रहे हैं। इसका कारण बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, पोषक पदार्थों से भरपूर भोजन न करना, स्ट्रेस आदि को बताया जाता है। आईएसकेडी मेडीफिट, आयुर्वेदाचार्य ब्रह्मस्वरुप सिंह
गंजेपन के क्या कारण हैं? (What Are The Causes Of Baldness?)
जब बात मेल पैटर्न बाल्डनेस या पुरुषों में होने वाले गंजेपन की हो तो हीमोग्लोबिन और हार्मोन का रोल सबसे बड़ा और बेहद अहम हो जाता है। गंजेपन या साधारण हेयर लॉस के लिए सबसे पहले आपको हीमोग्लोबिन और हार्मोन का टेस्ट करना चाहिए क्यूंकि इस से आप बालों की झड़ने की वजह को लगभग जान पाएंगे.
वर्तमान में जो आयुर्वेद चल रहा है इसको ट्रेडिशनल आयुर्वेदा बोला जाता है जिसमे पतांजली, हिमालय, डाबर और भी बहुत सी आयुर्वेदिक कंपनियां हैं लेकिन बाजार में आपको प्राचीन आयुर्वेद कहीं नहीं मिलेगा. प्राचीन आयुर्वेद लुप्त सा हो चुका है मुश्किल से 1-2% प्रतिशत लोग ही हैं जो प्राचीन आयुर्वेद पर काम करते हैं.
बालों के टूटने – झड़ने के कारण (Causes of Hair Fall):
- खराब आहार (Poor Diet), गतिहीन जीवनशैली, बढ़ता प्रदूषण (Increased Pollution), बहुत अधिक तनाव या बालों की खराब देखभाल (Poor Hair Care Routine) बाल गिरने के पीछे ये कुछ संभावित कारण हो सकते हैं. ज्यादातर महिलाएं अपने बालों के झड़ने (Hair Fall) के वास्तविक कारण के बारे में नहीं जानती हैं
- महिला हो या पुरुष, युवा हो या बुजुर्ग, हर कोई प्रदूषण, तनाव या खराब लाइफस्टाइल की वजह से बाल झड़ने से परेशान है. इसके कई कारण हैं. लंबी बीमारी, शारीरिक व मानसिक तनाव, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या पोषण में किसी चीज की कमी होना. डैंड्रफ की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं
एलोपेशिया एरिएटा कितने प्रकार का हो सकता है:
1. मेल पैटर्न बाल्डनेस (Male Pattern Baldness)
ये पुरुषों में होने वाली अनुवांशिक समस्या है। इसमें पुरुषों के सिर पर गंजेपन का स्पॉट बन सकता है। या फिर हेयरलाइन अंग्रेजी के ‘M’ अक्षर के आकार में घट सकती है।
2. एलोपेशिया एरिएटा (Alopecia Areata)
ऐसी समस्या होने पर बाल झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से सिर के कुछ हिस्से के बाल पूरी तरह से झड़ जाते हैं। यही स्थिति लंबे समय तक बने रहने पर आगे चलकर एक अन्य समस्या एलोपेसिया टोटलिस (Alopecia Totalis) में बदल जाती है। इस समस्या में पूरे सिर के बाल झड़ जाते हैं।
3. स्कारिंग एलोपेशिया (Scarring Alopecia)
जब इंसान में किसी इंजुरी, जलने, रेडिएशन या बीमारी (जैसे, स्किन इंफेक्शन) की वजह से गंजेपन की समस्या होती है। इसी स्थिति को मेडिकल भाषा में स्कारिंग एलोपेशिया या चोट लगने की वजह से होने वाला गंजापन कहा जाता है।
4. टॉक्सिक एलोपेशिया (Toxic Alopecia)
टॉक्सिक एलोपेशिया की समस्या ज्यादातर मामलों में अस्थायी होती है। ये समस्या गंभीर बीमारी होने, ज्यादा दिनों तक बुखार रहने या कुछ दवाओं के सेवन से हो सकती है। ज्यादातर मामलों में, जब आप इन कारणों से छुटकारा पा जाते हैं तो, गंजापन भी अपने आप ठीक होने लगता है।
क्या झड़े बाल वापस आते है? does hair fall back:
एलोपेसिया अरीटा एवं टूटते झड़ते बालों का 100% प्राचीन आयुर्वेदिक इलाज है आईएसकेडी भस्मी क्रीम (ISKD Bhasmi Cream) जो पूरी तरह से आयुर्वेद की प्राचीन आयुर्वेदिक पद्दति द्वारा बनाया गया है. इस क्रीम को बनाने में पूरी तरह से प्राकृतिक औषिधियों का इस्तेमाल किया गया है जैसे तरह तरह के फूल पत्ते, पेड़ों की छाल, पेड़ों की गोंद, कुछ खास तरह की घास, लौंग, अदरक, प्राकृतिक शहद और कुछ आयुर्वेदिक औषिधियाँ / जड़ी बूंटियाँ. इस आईएसकेडी भस्मी क्रीम (ISKD Bhasmi Cream) में किसी भी तरह का कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
इस प्राचीन आयुर्वेदिक क्रीम के लगातार इस्तेमाल से 40-50 दिनों में आपके सिर पर दुबारा बाल आने लगते हैं. यह हमारा दावा है की अगर आप ईमानदारी के साथ बताये गए तरीके से अगर इस प्राचीन आयुर्वेदिक क्रीम (ISKD Bhasmi Cream) का इस्तेमाल सुबह साम अपने सिर पर लगाते हैं तो आपके गए/खोये हुए बाल प्राकृतिक तरीक से दुबारा मिल सकते हैं. अभीतक हजारों लोगों ने इसको इस्तेमाल कर फायदा उठाया है.
यह प्राचीन आयुर्वेदिक आईएसकेडी भस्मी क्रीम (ISKD Bhasmi Cream) इन्सान की बीमारी, उम्र, वजन, लम्बाई और शरीर में अन्य किसी भी तरह की बीमारी को ध्यान में रख कर बनाकर दी जाती है क्यूंकि हर किसी की अलग अलग समस्याएं होती हैं जिनकी वजह से बाल झड़ते हैं या टूटते हैं.
जो लोग कहते हैं कि गए हुए बाल कभी वापस नहीं आते वो लोग एक बार हमसे जरूर संपर्क करें हम उनके सिर के गए हुए बाल वापस लाकर दिखाएंगे वो भी लिखित गारंटी के साथ. प्राचीन आयुर्वेद में बहुत कुछ संभव है जरुरत है प्राचीन आयुर्वेद की सही जानकारी होना और सैयाम रखकर इलाज कराना.
इस आईएसकेडी भस्मी क्रीम (ISKD Bhasmi Cream) को मंगाने के लिए आप आज ही आर्डर कर सकते हैं, यह क्रीम 300 ग्राम में उपलब्ध है. नीचे दिए हुए नंबर पर फ़ोन करके या फिर ईमेल की जरिये भी आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
आयुर्वेदाचार्य ब्रह्मस्वरुप सिंह
फ़ोन: 9999234686, 9560510705
ईमेल: [email protected]
visit : www.iskdmedifit.com
C-123, Ambedkar Nagar Sector-5, South Delhi, New Delhi-62
Discussion about this post